मुजफ्फरनगर में 3 दिन पहले 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले का बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने यूपी की अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को पत्र भेजकर तीन दिन में घटना की जानकारी मांगी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मदरसा मौलवी को गिरफ्तार कर लिया था।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मदरसा में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची से वहां पढ़ाने वाले मौलवी ने दुष्कर्म किया था। घटना के मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर 23-24 सितंबर की रात को ही नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित इरफान पुत्र कालू निवासी ग्राम बवाना थाना बुढाना को खतौली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसके विरुद्ध विवेचना शुरू कर दी थी। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा आम हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने यूपी की अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को पत्र भेज तीन दिन में घटना की जानकारी मांगी है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है। यदि शासन स्तर से इस संबंध में की गई पुलिस कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट मांगी जाएगी तो तुरंत अवगत करा दिया जाएगा।