करीब ढाई माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से करीब 42 किलो तांबे का तार बरामद किया गया है। मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व गत 22 फरवरी को दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर शर्मा धर्म कांटे के समीप मोटर रिपेयरिंग की दुकान करने वाले सम्भालेहड़ा निवासी जगपाल सिंह पुत्र नाहर सिंह की दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने लाखों की कीमत का तांबे का तार चोरी कर लिया था। मामले के खुलासे के प्रयास में जुटी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कैथोड़ा की टूटी पुलिया के निकट से मोनू उर्फ सरफराज पुत्र इस्लाम निवासी गांव किला परीक्षितगढ थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी के कब्जे से जगपाल की दुकान से चोरी किया गया करीब 42 किलो तांबे का तार व घटना में प्रयुक्त एक वेगनार कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर चोर है उस पर अन्य जनपदों में भी कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।