मुजफ्फरनगर पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम को लेकर अभद्र टिप्पणी की। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गौशाला नदी रोड निवासी निशु धीमान ने मुकदमा दर्ज कराया है। निशु धीमान ने बताया कि वह अपनी इंस्टाग्राम आईडी चला रहा था। इस दौरान उसने देखा कि सुहैल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी आईडी से भगवान श्री राम के बारे में अभद्र टिप्पणी की। पुलिस ने निशु धीमान की तहरीर पर विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुहेल को दबोच लिया।
घटना का मुकदमा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें नागपुर संघ मुख्यालय से फोन आया था कि कोई व्यक्ति भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है। बताया गया था कि आरोपी ने एक दिन में 15 हजार टिप्पणियां की थी। जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के मुताबिक आरोपी सुहेल के खिलाफ कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।