पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आंदोलन के दौरान खिलाड़ियों पर दर्ज मुकदमे भी वापस होने चाहिए।
मुजफ्फरनगर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार रात 9:30 बजे मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक, धर्मेंद्र मलिक और पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि महिला पहलवानों की एफआईआर पर पुलिस को निष्पक्ष और अति शीघ्र जांच करनी चाहिए।
आरोपियों के दोषी पाए जाने पर तय समय सीमा में किस का निर्णय हो। बताया कि वार्ता केंद्रीय खेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार की मंशा किसी व्यक्ति विशेष को बचाने की नहीं है। जल्द ही जांच पूरी होने पर पुलिस एवं न्यायालय अपना कार्य निष्पक्षता के साथ करेंगे। सरकार के लिए महिला खिलाड़ियों का सम्मान सर्वोपरी है।
प्रतिनिधि मंडल की ओर से मांग उठाई गई की केंद्र सरकार खेल संघों व खेल एकेडमियों से महिला खिलाडियों की समस्याओं पर चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि उनके साथ कोई यौन उत्पीड़न या भेदभाव की घटना न हो सके। सभी खेल संघों, खेल एकेडमियों में नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड ऑफ़ इंडिया (एनएसएफ़) के अनुसार अविलम्ब प्रबंध समिति का गठन हो।