मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मथेड़ी में कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ की अवैध रूप से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर (14) 1 की कार्रवाई करते कुर्क किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सर्किल रेट से जमीन की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है। इससे पहले भी बदमाश व उसके सहयोगियों की करीब 92 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
आज की गई कुर्की की कार्रवाई के दाैरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, सीओ खतौली यतेंद्र नागर, थाना प्रभारी नई मंडी बबलू कुमार, थाना प्रभारी रतनपुरी अक्षय शर्मा सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहा।