मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र थाना नई मण्डी क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में पुलिस बल की उपस्थिति में जिला मुजफ्फरनगर में निकट ईवान हॉस्पिटल, भोपा रोड पर लगभग 60 बीघा भूमि पर विनोद रावत एवं अंकित बंसल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश बंसल द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

इसके उपरान्त मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर गन्दे नाले के पास की लगभग 10 बीघा भूमि पर अंकित बंसल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश बंसल द्वारा एवं मुजफ्फरनगर मे ओम शिव प्लान्ट के पीछे, नाले की पट्टी पर, पचेण्डा रोड, मुस्तफाबाद के खसरा नं0- 344 की लगभग 25 बीघा भूमि पर अंकित बंसल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश बंसल द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध निर्माण/कालोनी के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध निर्माण/प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा 3 स्थलों पर लगभग कुल 95 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण के समय सहायक अभियन्ता, भरत पाल, अवर अभियन्ता, जयकरन सिंह, राजीव त्यागी, विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights