मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की पत्रावली की सुनवाई के दौरान तत्कालीन झिंझाना एसओ एसपी मिश्रा (सेवानिवृत सीओ) समेत अन्य आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुए। अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि तय की गई है। उधर, सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी की पत्रावली में बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी।
एसीजेएम प्रथम मयंक जायसवाल की कोर्ट में सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा की पत्रावली की सुनवाई चल रही है। उत्तराखंड संघर्ष समिति के समन्वयक अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने बताया कि आरोपियों की ओर से अदालत में हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिय गया है। जिसके चलते अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि तय की गई है।