मुजफ्फरनगर पहुंचे प्रदेश के होमगार्ड और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बंदियों से संवाद किया। कहा कि प्रदेश की जेल में बंद अधिकतर बंदी युवा हैं। युवा देश और प्रदेश का भविष्य हैं और कुछ भी नहीं तो परिवार का तो हैं ही। लेकिन भविष्य का जेल में रहना ठीक नहीं। उन्होंने बंदियों को अपराध छोड़ अच्छे कामों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
जिला जेल में बंदियों के साथ संवाद में उन्हें एहसास कराया कि किसी एक गलती के कारण आज उनके परिवार के सदस्य विकट परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर हैं। वहीं इस दौरान कारागार मंत्री ने मौजूद बंदियों से भावुक होते हुए कहा कि जेल से बाहर जाने के उपरांत कोई ऐसी गलती न करें। जिस कारण जेल में वापस आना पड़े और परिवार संकट में आ जाए।
जी-20 समिट में इंडिया के स्थान पर देश का नाम भारत का ही प्रयोग करने पर उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष क़ह ही रहा है। आगे सब चर्चा होगी तो सब कुछ सामने आ जाएगा। जी-20 समिट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न बुलाए जाने के सवाल पर कारगर मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है। कांग्रेस से नेता बुलाए गए हैं।
घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार जीत हासिल कर रही है। वह इस हार को स्वीकार करते हैं। लेकिन इतना तय है कि 2024 में देश के प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी के दो एमपी पार्लियामेंट पहुंचते थे। लेकिन उसके बाद भाजपा कई बार केंद्र में सरकार बना चुकी है। उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकार चल रही है। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा शामिल रहे।