तितावी। पानीपत खटीमा हाईवे पर काजीखेड़ा अंडरपास के निकट गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व स्कूल की टाटा मैजिक गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। कक्षा पांच के छात्र अभिनव (11) की मौत हो गई, जबकि चार छात्र व दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। टाटा मैजिक में एक शिक्षिका सहित दस छात्र सवार थे। बघरा के पास गांव मुरादपुरा में सीसीएस पब्लिक स्कूल है। जिसमें काजीखेड़ा, जागाहेड़ी व आसपास गांवों के काफी छात्र पढ़ते हैं। काफी छात्र स्कूल की टाटा मैजिक गाड़ी में स्कूल जाते है।
सोमवार दोपहर छुटटी होने के बाद टाटा मैजिक गाड़ी में जागाहेड़ी निवासी चालक रविश अपने ही गांव निवासी छात्र वेदांश, अभिनव व आयुष तथा काजीखेड़ा निवासी अनंत व आयुष व अन्य पांच छात्रों को घर छोड़ने जा रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि चालक काजीखेड़ा के अंडरपास के पास सर्विस रोड से गाड़ी को ले जा रहा था। इसी दौरान सामने से नया गांव मंधेडा निवासी वीशू तोमर गन्ने से लटी ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर तितावी चीनी मिल जा रहा था। दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए।
इस हादसे में टाटा मैजिक गाड़ी का चालक फंस गया। हादसे कोे देखकर राहगीरों ने टाटा मैजिक गाड़ी में फंसे चालक व घायल छात्रों को बाहर निकाला। पांच घायल छात्रों व बस चालक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर चालक को घायल हालत में परिजन अस्पताल ले गए।
चालक रविश व अनंत, वेदांशु, आयुष को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। अन्य दोनों छात्रों को उनके परिजन उपचार के बाद ले गए थे। बस को स्कूल संचालकों ने लगाया था, जिस पर वेतन पर चालक को रखा था। स्कूली वाहन में शिक्षिका करिश्मा व अन्य छात्र भी सवार थे। जिन्हें चोट नहीं आई थी। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कक्षा पांच के छात्र अभिनव की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights