मुजफ्फरनगर में लाखों रुपए देने के बावजूद नौकरी न लगने पर एक बेरोजगार युवक ने मायूसी में तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी युवक गोविंद ने नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपये एक युवक को दे रखे थे। काफी इंतजार के बाद न ही नौकरी लगी और न पैसे वापस आए। बेरोजगार युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। रात लगभग तीन बजे 26 वर्षीय युवक गोविंद पुत्र विरेंद्र ने घर पर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

फायरिंग की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग व परिजन उधर दौड़े तो खून में लथपथ गोविंद को पड़ा देख चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में गोविंद को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही गोविंद को मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची भोपा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि यदि धोखाधड़ी के साक्ष्य मिलते हैं तो पुलिस आरोपी के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights