मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी यूपी के माफिया डॉन कुख्यात सुशील मूंछ की 90 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। इनमें 78.57 करोड की संपत्ति मूंछ और उसके रिश्तेदारों के नाम है। मूंछ के भांजे के नाम 11 करोड़ की संपत्ति पिछले माह ही जब्त की गई थी। मूंछ पर अलग-अलग समय हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर के 49 मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर के गांव मथेड़ी निवासी माफिया डॉन सुशील उर्फ मूंछ पर शिकंजा कसा गया है। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए डॉन सुशील मूंछ और उसके रिश्तेदारों के नाम अपराध से अर्जित की गई 78.57 करोड की संपत्ति को कुर्क किया गया है। संपत्ति में स्कूल के नाम जमीन, स्कूल की बिल्डिंग, बाग, पेट्रोल पंप और कृषि भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि अधिकतर संपत्ति मूंछ के रिश्तेदारों के नाम रखी गई है।
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति के कई-कई पैन कार्ड बनवा कर संपत्ति अटैच की गई थी। इस मामले में दो दशक पूर्व एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 9 जून 2023 को सुशील उर्फ मूंछ के मामा के लड़के और रिश्तेदारों के नाम अपराध से अर्जित की गई 11 करोड़ की संपत्ति जब की गई थी। इस तरह माफिया डॉन की कुल 89.74 करोड की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
अवैध शराब की तस्करी और धोखाधड़ी के मामले में मुझ पर 2003 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद उस पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई। उप मुकदमे में सरेंडर कर मूंछ जेल चला गया था। प्रशासनिक आधार पर मूंछ जिला जेल से आंबेडकर नगर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। सेशन कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद सुशील मूंछ को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। अगस्त 2022 को अंबेडकरनगर जेल से रिहा होने के बाद से मूंछ अंडरग्राउंड चल रहा है।