मुजफ्फरनगर के बाहरी इलाकों में काली नदी का पानी चढ़ने से अफरा तफरी मच गई। डीएम ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर शनिवार देर रात क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू करने का आदेश देते हुए लोगों को आश्वस्त किया। कहा कि जिला मुख्यालय होने के कारण समस्या नहीं आने दी जाएगी। बावजूद उन्होंने अलर्ट किया कि पानी बढ़ा तो लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
गत दिनों लगातार हुई बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों के उफान के बाद मैदानी इलाकों में बाढ़ आने लगी है। हथिनी कुंड बांध से पानी छोड़े जाने के चलते कई बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं। मुजफ्फरनगर के पश्चिम दिशा में शहर से सटकर गुजर रही काली नदी में भी पानी चढ़ रहा है।
काली नदी में पानी का स्तर बढ़ने से शहर के बाहरी इलाकों किदवईनगर, कृष्णापुरी, नियाजउपुरा आदि में बाढ़ का पानी प्रवेश करना शुरू हो गया है। जिसके चलते काफी लोग दहशत में है। शनिवार देर रात डीएम अरविंद बलप्पा बंगारी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे।
डीएम ने अलर्ट किया कि यदि पानी आए तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। बाढ़ चौकी स्थापित की जा रही है। जिससे पानी में घिरे लोगों को खाद्य सामग्री और दवाई आदि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों को सावधान रहकर परेशान न होने की अपील की।