मुजफ्फरनगर में अनियंत्रित बस ने विपरीत दिशा से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके चलते ई रिक्शा में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ई रिक्शा चालक और अन्य सवारियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी एवं चीनी मिल स्टाफ बस चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसा मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन के समीप हुआ।
बुढ़ाना मोर चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि गांव पिनना में तितावी की ओर जा रही अनियंत्रित चीनी मिल स्टाफ बस ने विपरीत दिशा से आ रही ई रिक्शा को सीधी टक्कर मार दी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी घातक थी कि ई रिक्शा में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस के नीचे आने से ई रिक्शा पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा में सवार गांव घड़ी देशराज निवासी युवक अभिषेक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि रिक्शा चालक घड़ी देशराज निवासी जयकुमार और अन्य चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी बस चालक राजकुमार निवासी पचेंडा को हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि उसे पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक नशे में लग रहा था। उसने अपनी साइड छोड़कर रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मारी।