मुजफ्फरनगर में पत्नी की हत्या करके पति ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले, युवक ने शादी करवाने वाले मौसरे भाई को भी मारने पहुंचा था। हालांकि, मौसेरा भाई घर से बाहर नहीं निकला। उसके घर के बाहर शोर मचाने पर एक पड़ोसी ने चिल्लाने की वजह पूछी तो युवक ने उस पर भी फायरिंग कर दी। उसके गले में छर्रे लगे हैं। पूरी वारदात भोपा कोतवाली के गादला गांव का है।

मुजफ्फरनगर के गांव मखियाली निवासी नसीम की शादी गाजियाबाद की लोनी निवासी तमन्ना के साथ 4 महीने पहले हुई थी। पुलिस के मुताबिक, नसीम और तमन्ना की शादी नसीम के मौसेरे भाई सद्दाम ने कराई थी।

शादी के बाद पति, पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार को भी दोनों सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में नसीम ने सद्दाम को फोन किया। कहा कि दोनों की शादी कराकर गलत किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह 5.30 बजे नसीम अपनी पत्नी तमन्ना को बाइक में बैठाकर सद्दाम के घर गादला गांव पहुंच गया।

नसीम ने सद्दाम के घर के बाहर पहुंचकर उसको आवाज लगाई। लेकिन, सद्दाम घर के बाहर नहीं निकला। वह अंदर ही छिप गया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस में रहने वाला साबिर बाहर आ गया। उसने नसीम से चिल्लाने की वजह पूछी? नाराज नसीम ने साबिर पर फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए।

यहां से नसीम, पत्नी तमन्ना को बाइक पर बैठाकर निकल गया। थोड़ी दूर में जाकर उसने बाइक रोकी और पत्नी तमन्ना के सीने पर गोली मार दी। इसके बाद नसीम ने खुद को गोली मार ली। एसपी देहात ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जांच की जा रही है।

महिला तड़पती रही, लोग वीडियो बनाते रहे इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सीने में गोली लगने के बाद तमन्ना सड़क पर तड़पती रही है। हालांकि, आसपास के लोग उसकी मदद करने की बजाए वीडियो बनाते रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights