मुजफ्फरनगर में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें जिला जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से शामली से लूटी गई बाइक और हथियार बरामद हुए हैं।
सीओ बढ़ाना हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। इसके बाद सोमवार देर रात पुलिस ने बुढाना में मेरठ करनाल हाईवे के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मेरठ करनाल हाईवे पर जौला कट के निकट लूट की योजना बना रहे 4 बदमाश पुलिस को नजर आए। पुलिस ने उन्हें दबोचने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले कर अस्पताल पहुंचाया।
घायल बदमाशों की पहचान विक्रान्त पुत्र सर्वेश निवासी सोजनी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर और वसीम पुत्र जाबिर निवासी नगला ताशी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के रूप में हुई। दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है, जो उपाशु पुत्र धर्मेन्द्र निवासी बफावत थाना दौराला जनपद मेरठ और विनय पुत्र प्रेम निवासी पावली खुर्द थाना ककरखेडा जनपद मेरठ हैं। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 2 चाकू व लूटी गई बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाशों ने सोमवार को शामली में और उससे पहले मेरठ में मोबाइल बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था।