मुजफ्फरनगर में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद दोनों परिवार के लोगों में खूब लाठी-डंडे चले। लाठी लगने से एक युवक बेहोश हो गया जबकि उसको बचाने आई मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दीन मोहम्मद निवासी नूर मोहम्मद का पड़ोस के शौकीन के साथ रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था। पड़ोस के लोगों ने आपस में समझौता करा दिया था। लेकिन उसके कुछ देर बाद ही घर के बाहर बंध रही नूर मोहम्मद की गाय को लेकर फिर से विवाद हो गया।
आरोप है कि शौकीन, आमिर और शादाब पुत्रगण वसीख ने नूर मोहम्मद के बेटे आमिर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से घायल होकर आमिर बेहोश होकर मौके पर ही गिर पड़ा। उसे बचाने आई उसकी मां कमर जहां को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की।
घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शौकीन, आमिर और शादाब के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। नूर मोहम्मद का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महावीर सिंह चौहान ने बताया कि जांच चल रही है।