मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर छात्रों के द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर पीजी कॉलेज, चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, एसडी डिग्री पीजी कॉलेज सहित कई कॉलेजों के छात्रों के द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग की गई।
छात्र नेता विशु मलिक ने बताया कि 2018 के बाद से जनपद मुजफ्फरनगर में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं वही उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली में भी छात्र संघ चुनाव हो चुके हैं लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में छात्र संघ चुनाव न होने के कारण छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालयों के कर्मचारी गण बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं तथा दाखिलों में भी अनदेखी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग हैं कि छात्रों की समस्या के चलते छात्र संघ चुनाव कराया जाए।