मुजफ्फरनगर में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता के पति और अन्य ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज में न देने पर विवाहिता का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया।
मुजफ्फरनगर में एसएसपी कार्यालय पर मढ़करीमपुर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। राजेंद्र पुत्र सुरजा ने बताया कि उसकी बेटी रितु की शादी थाना क्षेत्र मंसूरपुर के गांव सरावली में 16 फरवरी 2023 को हुई थी। बेटी को दान दहेज में खाने कपड़े का सामान सहित 15 लाख रुपए का खर्च किया था। आरोप है कि उसके बावजूद शादी के बाद से ही रितु के पति और अन्य ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया था।
आरोप है कि रितु के साथ पति और अन्य ससुराल वालों ने कई बार मारपीट की। लेकिन बातचीत के बाद मामला सुलझ गया। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि सोमवार रात रितु को पति और उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारा-पीटा। आरोप है कि 10 लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर रितु के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।