उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला एक बार फिर सुर्खियों में आया है। जहां एक बार एक स्कूल में महिला शिक्षक के द्वारा एक बार फिर से छात्रा को पीटते हुए एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सरका है कि एक महिला शिक्षक कक्षा 5 की एक छात्रा को बुरे तरीके से पीट रही है। साथ ही महिला शिक्षक गाली गलौच भी कर रही है।

मामला मुजफ्फरनगर जिले के बघरा ब्लॉक क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय का है। जहां जिले के पिथौरा गांव के एक कंपोजिट विद्यालय में एक महिला शिक्षा मित्र उमा देवी ने किसी बात को लेकर छात्रा की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक जब छात्रा को पीट रही थी तो, उस समय किसी अन्य महिला कर्मचारी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला शिक्षा विभाग तक भी जा पहुंचा। शिक्षा विभाग ने आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

मामले को लेकर बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो बघरा ब्लॉक के नंगला पिथौरा स्कूल का है। शुरुआती जांच के बाद ही आरोपी महिला शिक्षा मित्र से घटना का स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोपी महिला शिक्षा मित्र के द्वारा शिक्षकों और छात्रा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है।

आपको बता दे कि इससे पहले भी मुजफ्फरनगर जिले से महिला शिक्षक द्वारा स्टूडेंट को टॉर्चर करने का वीडियो सामने आया था। यहां पर एक स्कूल की महिला शिक्षक ने टेबल याद न करने पर बच्चे को टॉर्चर किया था। शिक्षिका ने बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ मरवाए थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस के अनुसार यह मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में मौजूद एक निजी स्कूल का था। वायरल वीडियो में दिखा कि  कैसे एक महिला शिक्षक एक छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगाने को कह रही है. इस घटना के बाद महिला शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक्शन भी लिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights