बुढ़ाना से विधायक और विधान मंडल के नेता राजपाल बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय पर आज स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के विधायक गण, पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जो राष्ट्रीय लोकदल की जो नीतियां स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी ने बनाई थी। उन्हीं नीतियों पर स्वर्गीय अजीत सिंह चले थे और उन्हीं नीतियों पर चौधरी जयंत सिंह चल रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे।

रालोद विधानमंडल के नेता राजपाल बालियान ने निकाय चुनाव को लेकर दावा किया की निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों ने मजबूत प्रदर्शन किया है। और आगामी 13 मई को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएंगे। मुज़फ्फरनगर में गठबंधन ही गठबंधन जीतता हुआ दिखाई देगा।

रालोद विधानमंडल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि यदि माफिया है तो उन पर कार्यवाही होनी चाहिए इससे निकाय चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर माफिया है और उसने क्राइम किया है तो उसको दंड मिलना चाहिए। इससे नगर निकाय चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यदि सरकार अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है तो विपक्ष मना नहीं कर रहा है।

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश संगठन महामंत्री अजीत राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय लोक दल के जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। होना बताया कि स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया इस तरह उन्होंने किसानों मजदूरों और अल्पसंख्यकों के हित में कार्य किया और किसान नेता कहलाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है और परिणाम गठबंधन के पक्ष में आएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights