मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नुमाइश कैंप पर बदमाशों ने प्रोविजन स्टोर को निशाना बनाया। देर रात अज्ञात बदमाश शटर उखाड़कर प्रोविजन स्टोर के गल्ले में रखी हजारों रुपए की नकदी और सामान चुराकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्टेडियम चौकी एरिया मैं स्थानीय निवासी नकली सिंह एनसीसी रोड पर न्यू दीपक प्रोविजन स्टोर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात वह स्टोर बंद कर चले गए थे। सोमवार सुबह जब वह स्टोर पर पहुंचे तो शटर उखड़ा देख अवाक रह गए। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत ही थाना सिविल लाइन पुलिस को दी।

बताया कि पुलिस की मौजूदगी में नुकसान का आकलन किया गया। नकली सिंह ने बताया कि बदमाशों ने दुकान का गल्ला तोड़कर करीब 20 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। इसके साथ साथ स्टोर के भीतर सामने क्यों रखा काफी सामान भी बदमाश चोरी कर ले गए। इनमें मस्टर्ड ऑयल और रिफाइंड की बड़ी कान भी शामिल है।

बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। लवली सिंह ने बताया कि घटना सुबह होने से कुछ देर पहले की हो सकती है। उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के अनुसार 3:00 बजे तक पुलिस की मौजूदगी आसपास ही रही थी।

जिस दुकान में चोरी हुई है वह बिल्कुल मेन जीटी रोड के किनारे पर है। सामने ही कंट्रोल रूम के कैमरे लगे हैं। बदमाशों के इतने हौसले बुलंद है कि पुलिस के पहरे और सीसीटीवी कैमरे की मौजूदगी में ही उन्होंने दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी कर ली।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights