मुजफ्फरनगर पुलिस ने बस और ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराकर और उन्हें लूटकर फरार होने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार और एक इनोवा कार भी बरामद की है। पुलिस ने 7 आरोपियों का चालान कर दिया।
मुजफ्फरनगर में बस और ट्रेन यात्रियों का सामान चोरी होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। एसएसपी ने इस मामले में थाना पुलिस को विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए थे। सोमवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने एएसपी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में चरथावल बस स्टैंड के समीप से बस और ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार यात्रियों का सामान चुराने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें जाहिद पुत्र साबिर और रियासत पुत्र रफीक निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद। जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर, बिजनौर, आसिफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेवड़ा थाना ककरौली, जीशान पुत्र नसीम निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।हनीफ पुत्र मौहम्मद नूर और नबाबजान पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। वे लोग बिजनौर-मुरादाबाद की तरफ आने जाने वाली बसों में अलग-अलग स्थानों का टिकट लेकर बैठ जाते थे। जिस यात्री का सामान चुराते थे, उनका एक साथी उस यात्री के सामने खड़े होकर यात्री का ध्यान भटकाता था तथा दूसरा साथी सामान और बैग लेकर बस से उतर जाता था। इसी प्रकार अन्य साथी मौका देखकर दूसरे यात्रियों का सामान चोरी करते थे तथा अलग-अलग स्थानों पर बस से उतरते रहते थे। गैंग का सदस्य जाहिद अपनी इनोवा कार से बस के पीछे-पीछे चलता था तथा सामान चुराकर बस से उतरा साथी जाहिद की कार में बैठ जाता।