मुजफ्फरनगर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटर गोकश पर बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के आदेश के बाद पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गोकश की गैंगस्टर एक्ट के तहत 45 लाख रुपए की संपत्ति सीज कर दी। गोकश पर 22 मुकदमे दर्ज है।
शासन के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चरथावल कस्बा के मोहल्ला मुर्दा पट्टी निवासी गैंगस्टर नसीम का डेढ़ सौ वर्ग गज जमीन में स्थित मकान गैंगस्टर एक्ट 14-1के तहत सीज कर दिया। नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर इस बात की घोषणा की। बताया कि डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि नसीब पुत्र का सीता निवासी मोहल्ला मुर्दा पट्टी कस्बा चरथावल पर विभिन्न अपराधों से संबंधित 22 मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि नसीम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था। जिससे उसने डेढ़ सौ वर्ग गज भूभाग में 3 मंजिला मकान बनाया हुआ है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नसीम पहले कई बार जेल जा चुका है।