मुजफ्फरनगर में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने का मामला सामने आया है। एक्सीडेंट के बाद कार चालक ने युवक को इलाज के लिए कार में डाला और नहर में फेंककर फरार हो गया। युवक का का शव बरामद हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक युवक के परिवार में 3 साल की बेटी और पत्नी है। वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। थाना छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी मनोज(32) पुत्र राधेलाल मजदूरी करता था। गुरुवार शाम मनोज सहारनपुर दिल्ली हाईवे पर रामपुर तिराहा के पास स्टार ढाबे के सामने सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान रोहाना की ओर से तेजी के साथ आई एक स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी।

कार की टक्कर लगते ही घायल होकर मनोज सड़क पर गिर गया। इस दौरान कार रोककर चालक भी बाहर आ गया। लोगों ने उसे घेरा तो चालक ने घायल को अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए कार में लिटा दिया। लेकिन परिजनों को मनोज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी थाना छपार में दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार चालक का पता कर सुबह होते ही उसे दबोच लिया। इसके बाद उसने सनसनीखेज खुलासा किया। देवबंद निवासी खुशदिल से मनोज का एक्सीडेंट हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि घायल मनोज को लेकर अस्पताल जा रहा था तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।

पुलिस कार्रवाई से घबराकर उसने मनोज के शव को कूटेसरा नहर में फेंक दिया। मनोज की तलाश में पुलिस कार चालक को चरथावल नहर स्थित झाल पर लेकर पहुंची। लेकिन, शुक्रवार को मनोज का शव बरामद नहीं हुआ था। शनिवार को गांव लुहारी खुर्द की नहर में एक शव बहता हुआ आया। पुलिस ने शव के मनोज का होने की पुष्टि की, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights