मुजफ्फरनगर में आयोजित सर्व ब्राह्मण महासभा के 10वें स्थापना दिवस समारोह पर हाल में रिलीज हुई। आदिपुरुष फिल्म के फिल्मांकन पर सवाल खड़ा किया गया।
सर्व ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ नेताओं ने फिल्म में राम और सीता के गलत चित्रांकन पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म के डायलॉग भी मर्यादित नहीं है। चेतावनी दी गई कि यदि ऐसे ही फिल्में बनी तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण महासभा के 10 वें स्थापना दिवस समारोह और महाधिवेशन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में राम और सीता के चरित्र को सही तरीके से पेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म में ब्राह्मण समाज की अवमानना की गई है। आरोप लगाया कि फिल्म के डायलॉग भी मर्यादित नहीं है। जेपी शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि फिल्मों में इसी प्रकार ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया, तो सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज किसी का गुलाम नहीं है। 2024 लोकसभा चुनाव में समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज के लोग आकलन करेंगे। कुछ ही दिनों में लखनऊ में समाज के वरिष्ठ जनों की बैठक होगी। जिसमें तय किया जाएगा कि समाज के लोग किस का समर्थन करें।
जेपी शर्मा ने कहा कि उन्होंने कुछ प्रस्ताव भी पास किए हैं। इसमें मांग की गई कि ब्राह्मण आयोग का गठन किया जाए। देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। जिससे बढ़ती हुई जनसंख्या पर अंकुश लग सके। उन्होंने मांग की कि देश में एक राष्ट्र एक कानून लागू हो।