मुजफ्फरनगर में शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 3 कांवड़ियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला शामिल है। जो अपने पति के साथ स्कूटर पर सवार होकर जा रही थी। हाईवे पर डाक कावड़िया के वाहन की टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
शनिवार को हाईवे पर दिन भर डाक कावड़ का जोर रहा। समय पर पहुंचने की जल्दी और लापरवाही के चलते हुए सड़क हादसों में डाक कावड़ लेकर चलने वाले 3 कांवड़ियों सहित एक राहगीर महिला की भी मौत हुई।
पुलिस के अनुसार उत्तम नगर दिल्ली निवासी कावड़िया प्रियांशु बाइक पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था। थाना छपार क्षेत्र में वह एक बाइक सवार अन्य कावड़िया से टकरा गया। गंभीर घायल होने पर प्रियांशु की मौत हो गई। जबकि कमेहड़ा गंग नहर पटरी पर दो बाइक के आपस में टकराने से दिल्ली निवासी कावड़िया ब्रह्मदत्त की गंभीर घायल होने के बाद मौत हो गई। थाना छपार क्षेत्र में बढेड़ी कट के समीप डाक कावड़ लेकर जा रहा कावड़िया डीसीएम ट्रक से नीचे गिर गया। खेड़ी मुझेर थाना गन्नौर सोनीपत निवासी कावड़िया विशाल की गंभीर घायल होने के चलते मौत हो गई।
एक अन्य घटना में वहलना जैन मंदिर में दर्शन करने जा रहे दंपति को डाक कावड ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना प्रबंध समिति के संरक्षक वीरेंद्र जैन (सलावा वाले) की पुत्रवधू श्रीमती अल्पना जैन धर्मपत्नी अनिरुद्ध जैन सलावा वाले का आकस्मिक निधन हो गया है। जबकि अनिरूद्ध जैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।