मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में देर रात एक बाइक सवार को गोली मार कर घायल कर दिया गया। घायल के पिता नंगला राई निवासी अनीस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि घायल युवक सहारनपुर से रिश्तेदारी से घर लौट रहा था।
नंगला राई निवासी अकिल बृहस्पतिवार देर रात सहारनपुर से घर आ रहा था। आरोप है कि हिंडन नदी पुल के पास रास्ते में खड़े मिले नंगला राई निवासी शाकिर, घायल के साले शाहरुख व एक अन्य हसरत ने अकिल को रोककर हमला कर दिया। अकिल भागने लगा तो उस पर गोली चलाई गई जो उसके पैर में लगी। सीओ सदर राजू कुमार ने बताया कि पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।