मुजफ्फरनगर। प्रेम संबंधों से बुरी तरह से नाराज हुए पिता ने गला काटकर बेटी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है। पिता के हाथों बेटी के मर्डर की बात को सुनकर आसपास के इलाके में सनसनी सी फैल गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकडा में रहने वाली लड़की की सवेरे के समय गला काटकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी से फैल गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई तहकीकात में पता चला है कि पिता के हाथों मौत का शिकार हुई लड़की का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले का पता चलने पर परिवार के लोगों ने बेटी को समझाते हुए उसे प्रेम प्रसंग से बचने की नसीहत एवं सीख दी थी। परिजनों की तमाम कोशिशें के बावजूद बेटी अपने प्रेम संबंधों को खत्म करने के लिए तैयार नहीं थी।
बृहस्पतिवार की सवेरे पिता पुत्री में विवाद हुआ हो गया था, जिसके चलते पिता शाहिद ने अपनी 18 वर्षीय बेटी शहनुमा की गला रेतकर हत्या कर दी और बेटी को लहूलुहान हालत में पड़ा छोड़ मौके से फरार हो गया। बेटी का मर्डर करके फरार हुए पिता की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में गठित की गई है। पुलिस संभावित स्थानों पर हत्यारोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए दबिश देते हुए दौड़ धूप कर रही है।