मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव नूर नगर के जंगल में एक युवक का फांसी लगा शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक युवक की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव बुचा बस्ती निवासी 19 वर्षीय सोनू उर्फ छोटा घर से जंगल में चारा लेने गया था। गुरुवार को देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो शुक्रवार को उसकी तलाश शुरू की गई। काफी तलाश के बावजूद सोनू का कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार को किसान जब अपने खेतों पर कम कर रहे थे तो गांव से कुछ दूरी पर नूर नगर गांव के जंगल में पेड़ पर एक युवक का फांसी फांसी लगा शव लटका मिला।
जानकारी मिलने पर थाना पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। सोनू के शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना पुरकाजी पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ते हुए सर्विलांस की मदद भी ली है। फॉरेंसिक जांच टीम ने भी मौके से कुछ सबूत एकत्र किए हैं।