मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मोबाइल टावर से बैटरी चुराने के मामले में बदमाश पर विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर में मोबाइल टावर से बैटरी चुराने का गैंग सक्रिय है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के अनुसार, गैंग का सक्रिय सदस्य याकूब पुत्र शेरदीन निवासी सरधना जनपद मेरठ फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था।
सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गैंग का सदस्य याकूब चुराई गई बैटरी ठिकाने लगाने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नई मंडी थाना क्षेत्र के रथेड़ी कट पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल बदमाश की पहचान मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गैंग के सदस्य याकूब के रूप में हुई। बदमाश से चुराई गई 5 बैटरी, तमंचा और बाइक बरामद हुई।