मुजफ्फरनगर में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड-1 के एक्सईएन नीरज सिंह व अकाउंटेंट अजय को मेरठ से आई विजीलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से रिश्वत में एक लाख रुपये लेते समय सोमवार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही हैं।
भोपा पुल के नीचे स्थित लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1 के कार्यालय से दोनों को पकड़ा गया है।
बताया गया कि बडौत निवासी ठेकेदार अपनी कन्स्ट्रक्शन कंपनी के अन्तर्गत विभाग में निर्माण कार्यों का ठेका लेकर काम करते हैं। उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजीलेंस से की थी।
इसके बाद आज दोनों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। 1 लाख रुपये बरामद कर दिए गए हैं।