ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने कहा की माफिया किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गुंडे और बदमाश को सलाखों के पीछे भेजा जाए। प्रदेश में भरपूर बिजली आपूर्ति की जा रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास की कोई तुलना नहीं कर सकता।
गुरुवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। जिंदगी पुलिस और प्रशासन हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सहायता के लिए तत्पर है। 2017 के बाद से कावड़ यात्रियों को लगातार भरपूर सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस वाली नीति अपना रही है। गुंडे और बदमाशों का जमाना चला गया। सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन गुंडे माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इससे पहले प्रभारी मंत्री सवेरे बारिश के बीच ही बुढ़ाना पहुंचे। यहां पर भाजपा नेताओं ने पटका पहनाकर और बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और दूसरे नेताओं के साथ बुढ़ाना में नगर पंचायत द्वारा संचालित की जा रही कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया।
नगर पंचायत के ईओ सुधीर मिश्रा ने उनको बताया कि यहां पर कुल 286 गौ-वंशीय पशुओं की देखरेख की जा रही है। इनमें 160 नर और 126 मादा पशु शामिल हैं। इसके साथ ही कान्हा गौशाला से 80 पशु मुख्यमंत्री गौवंश सहभागिता योजना के तहत पशुपालकों को सुपुर्द किये गए हैं। जिनके रखरखाव के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने आदेश दिये कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में कोई भी बेसहारा पशु सड़कों पर विचरण न करें, उसको देखभाल के लिए गौशाला में लाने का कार्य किया जाये। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन शामिल रहे।