मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज मार्केट के प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर पालिका प्रशासन ने भूमि की पैमाइश का कार्य कराया है। मूल्यांकन रिपोर्ट को कोर्ट में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने मेरठ से आई विशेषज्ञ टीम के सदस्यों के साथ एसडी मार्केट पहुंचकर सर्वे का कार्य पूर्ण कराया।
वर्ष 2022 में शहर के शिव चौक के समीप स्थित एसडी कॉलेज की मार्केट पर निर्माण और कब्जे को लेकर हलचल मची थी। तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कमेटी का गठन कर जांच कराई। इसके साथ ही यह मामला स्थानीय स्तर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर-1 के न्यायालय में भी सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत वाद संख्या 192/2023 विचाराधीन है।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने कोर्ट में चल रहे इस केस को लेकर एसडी कॉलेज मार्केट का सर्वे कराते हुए नगरपालिका परिषद से मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम सदर ने 11 फरवरी को पालिका प्रशासन के लिए जारी किए गए आदेश में जल्द से जल्द मार्केट का सर्वे करा रिपोर्ट देने के लिए कहा है। कार्यवाहक ईओ अखंड प्रताप सिंह एसडी मार्केट पहुंचे। उनके साथ मेरठ जनपद से आई विशेषज्ञ टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने एसडी मार्केट का सर्वे कराया। कार्यवाहक ईओ ने बताया कि एसडीएम सदर ने कोर्ट के आदेश पर मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी है।
सर्वे का कार्य नगरपालिका परिषद को कराने के लिए जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मूल्यांकन रिपोर्ट इस प्रकरण में गठित की गई कमेटी के अधिकारी, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, वह स्वयं और तहसीलदार सदर शामिल हैं के द्वारा तैयारी की जानी है। मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए मार्केट का भौतिक सर्वे होना आवश्यक था।