मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ के मामले में फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी शनिवार को कोर्ट में पेश हुई। छेड़छाड़ के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस एफआर के विरुद्ध उन्होंने प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्ट से समय मांगा।
पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने उन्हें 7 नवंबर तक का समय दिया है। 27 जुलाई 2020 को फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मुंबई के वर्सोवा थाने में देवर मिनाजुद्दीन सहित पांच पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसके बाद एफआईआर मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना ट्रांसफर कर दी गई थी। आरोप था कुछ वर्ष पहले जब वह बुढ़ाना में अपनी ससुराल आई थी तो नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी।
विरोध करने पर उसके देवर फैजुद्दीन और अयाजउद्दीन ने उसके साथ मारपीट की थी। उसकी सास मेहरुन्निसा और नवाजुद्दीन ने उसे इस मामले में धमकाते हुए चुप रहने को कहा था।
इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना कर साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए कोर्ट में एफआर दाखिल कर दी थी। पॉक्सो एक्ट कोर्ट की ओर से आलिया सिद्दीकी को नोटिस जारी किए गए थे।
शनिवार को आलिया सिद्दीकी अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में पेश हुई और एफआर के विरुद्ध प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा। आलिया के अधिवक्ता की ओर से पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज रितेश सचदेवा के समक्ष एक अर्जी दाखिल की। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालियान ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 7 नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी है।