मुजफ्फरनगर के बुढाना में एसएसपी अभिषेक सिंह ने दोपहर के समय लूट के आरोपी बड़ौत के दो सगे भाई गोलू और तरुण पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। देर शाम दोनों शातिरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तरुण दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि गोलू फायरिंग करता हुआ फरार हो गया।
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि नौ जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शाहपुर थाने के गांव कसेरवा निवासी राशिद को लिफ्ट देकर मोबाइल व 45 हजार रुपये लूट लिए थे। इस घटना के बाद भी गिरोह ने पांच दिन तक आसपास जिलों के साथ ही हरिद्वार के बहादराबाद में लूट की थी।
इसके बाद बुढाना क्षेत्र में 12 जनवरी की रात को पहुंचने पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। तब बागपत के गौरीपुर निवासी दीपक उर्फ पप्पू और कांशीराम काॅलोनी बडौत निवासी चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। उनके दो साथी सगे भाई तरुण और गोलू, निवासी काशीराम कालोनी बड़ौत फरार हो गए थे।