एक सप्ताह पूर्व मकान नकब लगाकर जेनरेटरों से तांबे के तार व पंद्रह कट्टे सीमेंट चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से लगभग तीन किलो ग्राम तांबे का तार बरामद कर कोर्ट में पेश किया है।
गांव बरला में 6 जनवरी की रात्रि में बदमाशों ने दीवार फाड़कर वहां खड़े तीन जेनरेटरों से तांबे के तार , 15 कट्टे सीमेंट व अन्य सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक अनुज कुमार ने थाने में तहरीर दी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एक सप्ताह बाद शुक्रवार को कुतुबपुर राजबाहे के पास से बरला निवासी तमजईत, तोसीन व अरमान तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ में उन्होंने ने चोरी कबूली की। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो, साढ़े आठ सौ ग्राम तांबे का तार बरामद किया ओर तीनों को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि तीनों ही शातिर किस्म के चोर है।