मुजफ्फरनगर। हिट एंड रन के नए प्रावधान के विरोध में एक और दो जनवरी को ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले 152 चालकों व 130 परिचालकों पर परिवहन निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उधर, हड़ताल खत्म होने के बाद भी परिवहन निगम की बसों का बुधवार को पूरी तरह संचालन नहीं हो सका है। लगभग एक दर्जन बसें अभी भी रोस्टर के फेर में फंसी हैं।
नए प्रावधान के विरोध में परिवहन निगम की बसों पर तैनात चालकों ने हड़ताल कर दी थी। अधिकारियों ने ड्यूटी पर पहुंचने के लिए मोबाइल पर सूचना दी, लेकिन चालक नहीं पहुंचे थे। एक व दो जनवरी को बसों का संचालन नियमित नहीं हो सका। अब हड़ताल समाप्त हो गई है, लेकिन अभी भी कुछ चालक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। लंंबी दूरी वाली बसों के साथ ही अंतरजनपदीय मार्गों पर संचालित बसों के 152 चालक व 130 परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की है। इन सभी कर्मचारियों की सूची बना ली है। सूची को आरएम सहारनपुर को भेजा जाएगा।
लगभग एक दर्जन बस माह के रोस्टर के फेर में फंस कर रह गई। यह बस वर्कशॉप में खड़ी रहीं। परिणाम स्वरूप में इन बसों का संचालन नहीं हो पाया है। केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर ने बताया कि ड्यूटी पर पहुंचने के लिए सूचना कराने के बाद भी लापरवाही बरतने वाले चालक व परिचालकों की सूची तैयार कर एआरएम को भेजी जा रही है।