मुजफ्फरनगर। जनपद में इन दिनों बुखार का प्रकोप कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है। अब तो बुखार मरीजों की जान भी ले रहा है। हर रोज डेंगू के मरीज भी जनपद में मिल रहे हैं। आज भी जनपद में 10 डेंगू के मरीज मिल हैं, जिनमें से 4 पीड़ितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है जबकि 6 डेंगू पीड़ित स्वास्थ्य विभाग को जनपद में विभिन्न स्थानों से मिले हैं।
जनपद में अब तक 448 लोग डेंगू से पीड़ित मिल चुके हैं। बुधवार को भी जिला चिकित्सालय में 4 नए डेंगू के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया है, जबकि वायरल बुखार के 32 मरीजों को भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज जनपद के मोरना से एक, खतौली से एक, मेघाखेड़ी से एक व अर्बन क्षेत्र से 3 डेंगू पीड़ित पाए गए हैं। जनपद में बुखार से मरने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है। प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी बुखार के रोगियों की संख्या काफी मात्रा में है।