मुजफ्फरनगर में प्रत्येक घर और आंगन में योग पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम के साथ जिले के योगाचार्य के साथ विचार-विमर्श कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वृहद स्तर पर मनाने की घोषणा की।
जिला पंचायत सभागार में शनिवार को हर घर आंगन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के 177 देश योग की अहमियत को जान चुके हैं। भारत सहित अधिकतर देशों में शरीर को स्वस्थ और रोग रहित रखने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ।
डीएम ने कहा कि हर घर आंगन योग कार्यक्रम के तहत लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर योग गुरु सोनिया लूथरा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।