मुजफ्फरनगर के नीरज सिंह ने बेरोजगारों की मनोकामना पूरी करने के लिए कांवड़ उठाई है। हरिद्वार से जल उठा कर नीरज पुरा महादेव पर चढ़ाएंगे और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे कि जितने भी बेरोजगार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनकी मनोकामना पूरी हो। साइकिल पर गंगाजल लेकर चल रहे नीरज ने मोदी और योगी से बेरोजगारों कि मुश्किल आसान करने की प्रार्थना भी की है।
मुजफ्फरनगर के गांव चांदपुर निवासी नीरज शेर सिंह पेशे से मजदूर है। उनके दो बेटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। नीरज सिंह ने हरिद्वार से जल उठाया है। साइकिल पर कांवड़ लेकर निकले नीरज सिंह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परिश्रम के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
देर रात मुजफ्फरनगर शिव चौक पहुंचे नीरज सिंह ने बताया कि उनका जीवन मजदूरी करने में कट गया। बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें बेरोजगार युवाओं का दर्द सता रहा है। बताया कि भर्तियां निकलती है, लेकिन पूरी नहीं होती। परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा मायूस हो जाते हैं। उनके दर्द को मन में रखकर ही उन्होंने कांवड़ उठाई है।
नीरज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ के पुजारी हैं और गोरखनाथ शंकर के भक्त हैं। इसलिए वह योगी आदित्यनाथ से भी प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी भर्तियां पूर्ण की जाए। प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती निकली थी लेकिन आज तक पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उनकी मनोकामना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत करने वाले छात्र और छात्राएं सफल हो।