मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कुख्यात सरगना रहे मृतक संजीव जीवा के भांजे अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा को उसके घर पटेल नगर से गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर एक्ट के मंडी कोतवाली में दर्ज मुकदमे में फरार चल रही थी।
सीओ मंडी रुपाली राव ने बताया कि पटेल नगर निवासी अनुराधा माहेश्वरी व उसके पति अमित माहेश्वरी, सरगना संजीव जीवा व उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल सहित नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा नई मंडी कोतवाली में दर्ज था। जिसमें अनुराधा, पायल माहेश्वरी फरार चल रही थी। अनुराधा पकड़ी गई है, सरगना संजीव जीवा की पत्नी पायल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।