मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर केनरा बैंक शाखा में 33 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आने के बाद पीड़ित किसानों में रोष है। रुपए वापस दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसानों ने बैंक शाखा के बाहर धरना शुरू कर दिया।

शाहपुर केनरा बैंक शाखा में किसानों के खातों से 33 लाख रुपया गबन कर लिया गया था। गबन का मामला सामने आने के बाद केनरा बैंक शाखा में तैनात एकल खिड़की परिचालक अनूप शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। आला बैंक अधिकारियों ने शाखा पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

बता दें कि कई ग्राहकों की धनराशि को उनके खाते में जमा न कर करीब 33,16,227 रुपए का गबन कर लिया था। इसका आरोप एकल खिड़की परिचालक अनूप शर्मा पर लगाया गया। शाखा प्रबंधक ने अनूप शर्मा के विरुद्ध थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। बैंक में वरिष्ठ बैंक अधिकारी शाखा पर पहुंचे और विभिन्न पत्रावलियों की जांच की।

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस नेगी ने बताया कि आरोपी बैंक कर्मी अनूप शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। उधर, भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह बालियान ने कार्यकर्ताओं और पीड़ित खाताधारकों के साथ बैंक शाखा के बाहर धरना प्रारंभ कर दिया।

आरोप है कि शाखा प्रबंधक संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। ब्लॉक अध्यक्ष ने चेतावनी दी थी कि यदि समस्त खाताधारकों का गबन किया पैसा वापस नहीं मिला तो बैंक पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान बबलू बालियान, कंवरपाल सिंह, फेरु सिंह और अखलाक अहमद आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights