मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय के कक्ष संख्या एक में नामांकन होंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
जिले को 25 जोन और 169 सेक्टर में बांटा गया है। नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे। मंगलवार को नामांकन स्थल और आसपास के मार्ग पर बैरिकेडिंग कराई गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में लगभग जिले के 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले की पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा के मतदाता बिजनौर लोकसभा के लिए मतदान करते हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।
ऐसी है मुजफ्फरनगर लोकसभा
लोकसभा में बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, चरथावल, खतौली और सरधना विधानसभा सीट शामिल हैं। सरधना मेरठ जिले की सीट है। जिले की पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा का हिस्सा है।