मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी पुलिस ने कबूतर उड़ाकर जुआ खेलने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी अभी फरार है। आरोपियों से 2630 रुपये नगद बरामद किए गए है।
तितावी क्षेत्र के गांव बुडी़ना खुर्द में साजिद के घर की छत से कबूतरबाजी की गई थी। दूर दराज से भी लोग कबूतरबाजी देखने के लिए आए थे। छापेमारी कर पुलिस ने मोहम्मद फुरकान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, सुगयान निवासी गांव तलहड़ी थाना देवबंद सहारनपुर, कमरू निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, मुकेश निवासी मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद, मुजम्मिल निवासी मुरादपुरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर, मुजकिर निवासी तितरो थाना तीतरो सहारनपुर व मुन्ना निवासी तीतरो सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।
सीओ फुगाना डॉ. रवि शंकर ने बताया कि कबूतरबाजी के लिए मुनव्वर और मुकर्रम ने कमेटी बनाई थी । कबूतरबाजी की वीडियो वायरल हुई थी। तीनों आरोपी काफी तलाशने पर भी नही मिले। उनकी तलाश की जा रही है।