मुजफ्फरनगर। शहर भर में जगह जगह पर गंदगी के अंबार एवं खस्ताहाल सड़कों का जीर्णोद्धार करने के लिए शहर के अधिकारियों की आंखें उस समय खुली जब मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की शहर में आने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई।
मुख्य सचिव द्वारा शहर का निरीक्षण करने की सूचना मात्र से ही प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए और शहर की तमाम सड़कों में हुए गड्ढों एवं जलभराव व सड़क किनारे फैली गंदगी को साफ करने में जुट गए। शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी पुराने हैं और गड्ढे भी पुराने हैं मगर कहते हैं कि जिसको मिले यू वह करें क्यों इस तथ्य को प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरह से सिद्ध किया हुआ है।
शहर के रूड़की रोड स्थित रूड़की चुंगी के समीप कई वर्षों से सड़क किनारे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिसका कोई भी निस्तारण नहीं किया गया, मगर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा शहर का निरीक्षण करने की सूचना ज़िला प्रशासन तक क्या पहुंची शहर में सफाई व्यवस्था, सड़कों को गड्ढों से मुक्ति एवं सड़कों पर बिना बरसात हो रहें जलभराव की समस्याओं का समाधान करते हुए साफ सफाई आदि की व्यवस्था चकाचौंध करने में लगे हुए हैं।