जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर पोखरा तक मंगलवार को निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों का पास बनाया गया है। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के चाक-चाैबंद इंतजाम किए गए हैं। शोभायात्रा के दौरान गोरखनाथ मंदिर की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। शोभायात्रा की सुरक्षा-व्यवस्था में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी एंटी ड्रोन सिस्टम लगेगा। रास्ते में पड़ने वाले 252 घरों के अंदर व छत पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।शोभायात्रा की सुरक्षा में चार एएसपी, 15 सीओ, 19 निरीक्षक, 87 दारोगा, दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी एसएसबी, एक कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो व 503 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।
शोभायात्रा को लेकर दोपहर तीन बजे से ही डायवर्जन लागू हो जाएगा। गोरखनाथ मंदिर की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। वाहनों को धर्मशाला चौक, जेपी हॉस्पिटल, इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़, ग्रीन सिटी मोड़, दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग, सूरजकुंड से रामलीला मैदान, गोरखनाथ मंदिर के पीछे से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सभी को परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पुलिस वाले जुलूस से दो घंटे पहले ही सुरक्षा में तैनात हो जाएंगे।