मुजफ्फरनगर में अभी तक कोई ऐसा गेस्ट हाउस नहीं था, जहां पर वीवीआईपी रूक सकें या फिर बड़ा कार्यक्रम हो सके। हालांकि इसकी मांग पिछले काफी समय से राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा की जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्री के प्रस्ताव पर गेस्ट हाउस बनवाने की मंजूरी दे दी है।

उप्र के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव रखा था। गुरुवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ मखियाली बाईपास पर गेस्ट हाउस के लिए जमीन का निरीक्षण किया। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि यह गेस्ट हाउस 2.57 लाख रुपये की कीमत से बनेगा, जिसमे पहले 4 बेडरूम सूट के साथ ड्राइंग रूम, पार्किंग पार्क और 500 आदमियों के करीब मीटिंग हॉल भी बनेगा। ऊपर भी 4 बेडरूम सूट बनेंगे। अभी तक जनप्रतिनिधि प्रशासनिक गेस्ट हाउस में ठहरते थे। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पीडब्लू डी मंत्री जितिन प्रसाद का भी आभार जताया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights