मुहम्मदाबाद पुलिस ने IAS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी जफर उर्फ चंदा को उसके घर मुहम्मदाबाद स्थित सदर रोड से गिरफ्तार किया है। जफर उर्फ चंदा कई मामलों में फरार चल रहा था। उस पर ह्त्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुहम्मदाबाद थाने में उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय की हत्या मामले में इस वर्ष जनवरी में एक और मुकदमा कराया गया था। मामले में IAS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी समेत उसका करीबी जफर उर्फ चंदा वांछित था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की जफर अपने मुहम्दाबाद सदर रोड स्थित अपने घर पर है। फिर सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि जफर पर करीब आधा दर्जन संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज है। बाराबंकी के एम्बुलेंस प्रकरण में भी इसका नाम सामने आया था। फ़िलहाल, पुलिस ने इसका चालान कर जेल भेज दिया है।