मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के इंडिया गठबंधन के साथ जुड़ने पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी अगर महागठबंधन में शामिल हुए हैं तो ये उनकी महाभूल होगी।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों के मतदाता हैं उन्हें एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार में महागठबंधन पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है। एनडीए ने अपने सभी 40 के 40 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और राजद के लोग अब तक गठबंधन ही कर रहे हैं। इधर, मुकेश सहनी के इंडिया गठबंधन के साथ आने पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिना पेंदी के लोटा वाले कितने भीदल जमा हो जाए…यह भ्रष्टाचारी अपराधियों की जमात कभी भी मोदी जी का मुकाबला नहीं कर सकती। इस देश में तीसरी बार लगातार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती।
इधर, लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पिछली बार हम तीन दलों ने मिलकर 40 में से 39 सीटें जीती थी, इस बार तो 5 दल हैं। हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे। बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन गई है। उन्हें राजद कोटे से 3 सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतीहारी दी गई हैं।