विपक्ष के 26 दलों वाले ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) गठबंधन की अगली बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक मुंबई में दो दिनों तक चलेगी, जिसमें इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन की सभी 26 पार्टियां शामिल होंगी। बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई गठबंधन की दूसरी बैठक में सभी 26 पार्टियां इसका नाम आईएनडीआईए (इंडिया) रखने पर सहमत हुई थीं।

तीसरी बैठक के लिए स्थान मुंबई भी बेंगलुरु में उसी बैठक के दौरान तय किया गया था जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थीं।

कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल भाजपा से मुकाबला करने के लिए 2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले एक साथ आए हैं। पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी।

गौरतलब है कि I.N.D.I.A. की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। विपक्षी गठबंधन की इसी बैठक में नाम तय किए गए थे। इस नाम का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रखा था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बिहार से बैठक में शामिल होने के लिए गए थे।

विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन में प्रमुख पार्टियां हैं- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, डीएमके, जेडीयू, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी (शरद पवार), झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), समाजवादी पार्टी, आरएलडी, एमडीएमके, केएमडीके, आरएसपी, वीसीके, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कमेरावादी), एमएमके, पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस।

वहीं गठबंधन के नाम को लेकर पीएम मोदी भी तंज कस चुके हैं। उन्होंने हाल में कहा कि नाम बदलने से क्या होगा, इंडिया नाम तो पीएफआई, इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी में भी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights